बस्ती 30 सितंबर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा जनपद के पेट्रोल पम्प मैनेजर, व्यापार मण्डल, बैंक कर्मचारियों व कैश मैनेजमेंट कम्पनी के अधिकारियों के साथ इक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ।
पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी की मौजूदगी में जनपद के समस्त पेट्रोल पम्प मैनेजर, व्यापार मण्डल, बैंक कर्मचारियों व कैश मैनेजमेंट कम्पनी के अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी गोष्ठी के दौरान बैंकों, दुकानो, पेट्रोल पम्प की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सीसीटीवी व सुरक्षा प्रबंधन की जानकारी ली गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा कैश मैनेजमेंट कंपनी की सुरक्षा के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं उनके सुझाव सुनकर संबंधित को उस पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया गया।