अनुराग लक्ष्य, 27 सितंबर ।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
हिन्दू मुस्लिम इस मुल्क की दो आंखें हैं। इस सच्चाई से कोई इंकार नहीं कर सकता। कई बार ऐसा हुआ कि इन दोनों समुदायों के तेव्हार एक साथ पड़े हैं। जो पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न हुए हैं।
इस वर्ष भी 28 सितंबर को दो ऐसे ही बड़े तेवहार गणेश विसर्जन और ईद मीलादुन नबी को संपन्न कराना मुंबई प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ था।
तरह तरह की अफवाहों के बीच कल मुंबई कमिश्नर ने इसका समाधान बड़े ही खूबसूरत अंदाज़ में निकल दिया।
मुंबई पुलिस कमिश्नर का इस मुद्दे पर एक बड़ा ऐतिहासिक फैसला सामने आया है। कमिश्नर आफिस में तमाम धार्मिक पदाधिकारियों और हिंदू मुस्लिम समुदाय के बीच मुंबई कमिश्नर ने यह ऐलान किया कि दोनो तेव्हार अपने अपने समय सीमा के अंदर संपन्न करके एकता और भाईचारे का संदेश दें। मुंबई कमिश्नर ने जारी आदेश में यह कहा कि 28 सितंबर को सुबह 8 बजे से लेकर दिन के 1बजे तक अपने जुलूस जुलूस ए मुहम्मदी को संपन्न करें और दिन के 1 बजे के बाद हिन्दू समुदाय गणेश विसर्जन कार्यक्रम को शांति पूर्वक संपन्न करके समाज में एकता और भाईचारे का संदेश दें।