अनुराग लक्ष्य, 27 सितंबर ।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
इसमें कोई संदेह नहीं कि भोजपुरी सिनेमा के मिट्टी की खुशबू इस देश की संस्कृति और सभ्यता का हमेशा हिस्सा रही है।जिससे कोई इंकार नहीं कर सकता। इसी लिए शायद फिल्मों के हर दौर में भोजपुरी सिनेमा अपनी मौजूदगी का एहसास समय समय पर कराती रहती है। इसी क्रम में बटर फलाई मूवी वर्ड ने ,हजारिया के गड्डी, के बाद संजय वत्सल के निर्देशन में फिर एक बार मार्केट में आने को तैयार है। इस बार ,लईके गोरखपूर के, दोवारा अपना एल्बम लांच किया। जिसे संजय वत्सल के निर्देशन में धमाल मचाने को तैयार है।अभिषेक, सरगम की आवाज़ में यह एल्बम दर्शकों के ज़रूर पसंद आएगा।
इस एल्बम मैं अभिषेक चौधरी, मंज़र खान, पारुल यादव, गौरव श्रीवास्त, अनुज कुमार, सनी कुमार और स्वेत कंवल जैसे कलाकारों ने एल्बम को अपनी एक्टिंग से जीवंत करके एल्बम में चार चांद लगा दिया।
बताते चलें कि संजय वत्सल पूर्वांचल की माटी से जुड़े हुए हैं और बस्ती जिले के निवासी हैं। अपनी असाधारण प्रतिभा के बल पर ही आज बॉलीवुड में बतौर निर्देशक अपना कैरियर संवार रहे हैं। हिंदी और भोजपुरी समेत कई फिल्मों के निर्देशन को बड़ी बखूबी अंजाम दे रहे है। जो बस्ती वासियों के लिए फख्र की बात है। अनुराग लक्ष्य परिवार उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।