सीडीओ की अध्यक्षता में ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2023’’ के अन्तर्गत ‘‘कचरा मुक्त भारत’’ पखवाड़ा आयोजन के संबंध बैठक हुई आयोजित

रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर

संत कबीर नगर – जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2023’’ के अन्तर्गत ‘‘कचरा मुक्त भारत’’ पखवाड़ा आयोजन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने ‘‘कचरा मुक्त भारत’’ अभियान के तहत जनपद में दिनांक 15 सितम्बर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक चलाये जा रहें स्वच्छता पखवाड़ा की व्यापक सफलता के दृष्टिगत जिला पंचायती राज विभाग सहित जनपद के समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों से श्रमदान करते हुए कार्यालय एवं परिसर की अभियान चला कर साफ-सफाई कराते हुए स्वच्छता पखवाड़ा के वैनर/पोस्टर के साथ फोटो उपलब्ध करावे एवं सम्बंधित वेवसाइट पर अपलोड कराया जाए। उन्होंने समस्त अधिकारियोें को अपने-अपने कार्यालयों में सफाई अभियान के साथ समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाये जाने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने पंचायती राज विभाग एवं विकास भवन परिसर स्थित समस्त कार्यालयाध्यक्षों, समस्त खण्ड विकास कार्यालयों एवं परिसर तथा जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता पखवाड़ा/स्वच्छता अभियान से सम्बंधित मेगा इवेन्ट कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि जनपद के समस्त सरकारी कार्यालयों में श्रमदान के आधार पर कराये जा रहें स्वच्छता अभियान की निगरानी हेतु एक जांच कमेटी भी बनाई जाए जो सभी कार्यालयों/परिसरों की जांच कर यह रिपोर्ट देगी कि कौन से टॉप 3 कार्यालयों में सबसे अच्छी साफ-सफाई कराई गयी है और तीन ऐसे कार्यालयों/परिसरों का भी नाम उल्लेख किया जाए, जहा साफ-सफाई की स्थिति सबसे खराब पायी गयी हो। उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा की जागरूकता एवं अपने कार्यालय की बेहतर साफ-सफाई में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले प्रथम तीन कार्यालयों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये जाने हेतु भी कहा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गयी।
बैठक में जिला कलसन्टेन्ट स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम पंचायतों मे साफ-सफाई, सडकों एवं नालियों की सफाई, शासकीय भवनों की सफाई कराई जा रही है। जिसकी निगरानी एडीओ पंचायत एवं ग्राम पंचायत सचिव से वीडियों कान्फ्रेसिंग एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर को जनपद मुख्यालय सहित सभी नौ विकास खण्डों में सफाई मेला का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें साफ-सफाई कराने के साथ जल जनित बीमारियों एवं गंदगी के कारण होने वाली संक्रामण बीमारियों के प्रति लोगो को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद के 1246 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छता की शपथ दिलाये जाने के साथ स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2023’’ पर आधारित फ्लैक्स/वैनर/पोस्टर/पम्पलेट को सार्वजनिक स्थानों पर लगवाने एवं वितरित कराने के भी निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका विनय कुमार मिश्र को निर्देशित किया कि नगर पालिका क्षेत्र अन्तर्गत किसी मलीन बस्ती का चयन किया जाए, जिसमें सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा श्रमदान करते हुए सफाई अभियान चला कर साफ-सफाई की जाएगी। उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा की व्यापक सफलता हेतु जनपद के सभी विभागों को आपसी समन्वयता के साथ कार्य करते हुए स्वच्छता अभियान में निष्ठापूर्वक प्रतिभाग करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, एआरटीओ प्रियम्बदा सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, प्रधानाचार्या बालिका इ0का0 निशा यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी शशांक चौधरी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र, पीओ डूडा प्रेमेन्द्र सिंह, जिला क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र शुक्ल, जिला युवा कल्याण अधिकारी अरूण कुमार पाण्डेय, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
*।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *