अयोध्या। श्री राजेश महाराज जी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीअयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि थाना प्रभारी श्री मणि शंकर तिवारी का सराहनीय कार्य किए जाने पर माला पहनकर अंग वस्त्र भेंटकर किया स्वागत सम्मान। श्री राजेश महाराज ने राम जन्मभूमि थाना प्रभारी श्री मणि शंकर तिवारी के कार्यों की सराहना किया और कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था कायम है। साथ ही सभी आयोजन को भी सकुशल संपन्न कराए जा रहे हैं। श्री राजेश महाराज ने कहा कि गत दिनों थाना अध्यक्ष मणि शंकर तिवारी के नेतृत्व में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई । जिसमें सभी वर्ग धर्म के लोग शामिल रहे और सभी ने कहा कि जो भी आगामी त्यौहार है हम लोग मिलकर आपसी सौहार्द से मनाएंगे।