श्रुतलेख प्रतियोगिता का आयोजन हुआ सम्पन्न

स्ती, 26 सितम्बर। बीआरसी डिलिया पर श्रुतलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सदर विकास क्षेत्र के 20 विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इनमे 4 बच्चों का चयन जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के लिये किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये सदर विकास क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी ने कहा प्रतियोगितायें हर किसी को हुनरमंद और योग्य बनाती हैं। इसलिये सतत मूल्यांकन के लिये समय समय पर प्रतियोगितायें आयोजित होनी चाहिये।

प्रतियोगिता में प्राथमिक से ओम तिवारी, पूर्व माध्यमिक स्तर से ईरम फातिमा तथा कंपोजिट विद्यालय से मनीषा और अनूप सोनी का चयन किया गया। ये बच्चे आगे चलकर जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता सम्पन्न् कराने में खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र विशिष्ट अतिथि महेन्द्र कुमार त्रिपाठी, एआरपी अनिल कुमार पाण्डेय, रामशंकर पाण्डेय, अविनाश, उमाशंकर बौद्ध, प्रधानाध्यापक राज्य पुरस्कार प्राप्त डा. शिवप्रसाद, अभिषेक कुमार, चन्द्रिका, कृष्णबहादुर पाल, रमेश मिश्रा आदि का योगदान रहा। कुनाल, इशान्त, आशीष, अनीषा, पल्लवी, सविता, रजत, अर्चिता, रंजना चौधरी, खुशी, नाजिया, संजय कुमार, निशा, दिव्या, आंचल आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *