जिले में बनाए जाएंगे और दो थाने

बस्ती । जनपद में दो और थानों की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। इन थानों की स्थापना के लिए जमीन का सर्वे शुरु हो गया है। शासन से स्वीकृति मिलते ही इन थानों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। जनपद में वर्तमान में कोतवाली, पुरानी बस्ती, वाल्टरगंज, रुधौली, सोनहा, मुंडेरवा, लालगंज, कलवारी, नगर, दुबौलिया, कप्तानगंज, हर्रैया, गौर, पैकोलिया, छावनी, परसरामपुर व महिला थाने को मिला कर जिले में कुल 17 थाने हैं। लेकिन जिले के बड़े क्षेत्रफल और बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए काफी दिनों से थानों की संख्या बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही थी। इस संबंध में एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है। उन्होंने बताया कि शासन स्तर से कप्तानगंज थाने की दुबौला पुलिस चौकी को अपग्रेड करके थाना बनाया जाना है। इसी प्रकार लालगंज थाने के अंतर्गत आने वाली कुदरहा पुलिस चौकी को भी उच्चीकृत करके नया थाना बनाया जाना है। दो नए थाने की स्थापना हो जाने के बाद जिले में थानों की संख्या 19 हो जाएगी। थाना भवन के निर्माण के लिए तहसील प्रशासन से नवीन परती और ऊसर खाते की भूमि तलाश की जा रही है। शासन से आदेश मिलते ही इन थानों का निर्माण शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *