बस्ती 22सितम्बर। बस्ती जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहे के पास पंडूल रोड पर स्थित सामुदायिक सुलभ शौचालय के बगल गली में बीती रात एक व्यक्ति के ऊपर फर्राटा पंखा गिर जाने के चलते चेहरे और सीने पर गंभीर चोटे आ गई। जिससे व्यक्ति विधुत की चपेट में आ गया। पंखा गिरने की आवाज सुनकर बगल के कमरे में सो रहे परिवार के अन्य लोगों ने जब घायल को देखा तो तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान छट्टीदीन पुत्र रामदेव उम्र करीब 55 वर्ष रतास उर्फ कप्तानगंज जनपद बस्ती के रूप में हुई है जानकारी के अनुसार मृतक छट्टीदीन के पांच बेटियों के बाद एक बेटा सत्यम उम्र करीब 16 वर्ष का है। छट्टीदीन द्वारा तीन बेटियों की शादी की जा चुकी है और दो बेटियां और एक बेटे की जिम्मेदारी ठेले पर बिस्कुट नमकीन बेचकर उठाते थे।