बस्ती 19सितंबर बस्ती जनपद के प्रमुख समाज सेवी मोहम्मद अकरम खान बल्ली पट्टी का निधन हो गया है अकरम खान कुछ दिन बेगम खैर ट्रस्ट के प्रबंधक भी रहे जिन्होंने अपने जीवन में अनेकों सामाजिक कार्य किये अपने समय में ही अपने ग्राम बल्ली पट्टी में स्वास्थ्य सेवाओं मुशायरों का कई बार आयोजन किया और कई नामी गिरामी हस्तियों को बल्ली पट्टी में आने का निमंत्रण भी दिया अकरम के निधन से बस्ती के लोगों को गहरा आघात पहुंचा है। सूत्रों के अनुसार अकरम ने स्वयं गोली मारकर आत्महत्या की है पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।