धूम धड़ाके के साथ आ रही है,सलार, 28 सितंबर को होगी रिलीज़

अनुराग लक्ष्य,
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,,,
मुंबई संवाददाता।
बाहुबली के मेगा सक्सेस के बाद अभी तक प्रभास को कोई सफलता नहीं मिल रही है लेकिन ,सलार, में ऐसा क्या है जिसको देखो वही ,सलार, की कामेयाबी पर अभी से इसका जश्न मना रहा है। कहने को तो यहां तक सुना जा रहा है कि प्रभास के पिछली सारी असफलता को सलार सफलता में बदल देगी। आइए जानते हैं क्यों।
क्योंकि सूत्रों के अनुसार इस फिल्म सलार में एक इंटर नेशनल हीरो भी जुड़ गया है। हाल ही में सलार का टीजर रिलीज़ किया गया जिसमें परभा फुल एक्शन में नज़र आ रहे थे। इस बीच फिल्म को लेकर एक अपडेट भी निकल कर आई कि इस फिल्म में एक बड़ा इंटर नेशनल हीरो भी शामिल हो गया है जिसकी वजह से सलार का वजन और भी बढ़ गया है। हालांकि इसे अभी सीक्रेट रखा गया है।
सलार के टीजर में दिखाया गया कि फिल्म में प्रभास इंटर नेशनल माफियों से भिड़ते हैं और एक्शन की भरमार दिखाई देगी।
इस टीजर में एक खास बात यह आई कि टीनू आनंद इस फिल्म की विशेषताओं को बताते हुए यह बतलाते हैं कि लीड रोल में प्रभास भी अपने लुक की वजह से एक इंटर नेशनल छाप छोड़ने में सफल हैं। इस बात से यह बात तय हो जाती है कि प्रभास की अब तक की असफलता को ,सलार, सफलता में ज़रूर बदल देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *