नहीं रहे सत्येंद्र नाथ मतवाला

 

जनपद के वरिष्ठ कवि सत्येंद्र नाथ मतवाला का लंबी बीमारी के बाद सोमवार की देर शाम लखनऊ में निधन हो गया। उल्लेखनीय है कि मतवाला जी भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी पद से रिटायर होने के बाद साहित्य सेवा में जुट गए थे। वह विभिन्न साहित्यिक मंचों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में गहरी दिलचस्पी रखते थे।

उनके निधन से बस्ती जनपद के साहित्यकारों प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय, श्याम प्रकाश शर्मा, डॉ.अजीत मणि, हरीश दरवेश, अष्टभुजा शुक्ला ,डॉ.रघुवंश मणि त्रिपाठी, डॉ. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ ,सुरेश सिंह गौतम, भद्रसेन सिंह बंधु, डॉ.अजीत श्रीवास्तव, जयंत मिश्रा, अनवार पारसा, अर्चना श्रीवास्तव, अफजल हुसैन, सर्वेश श्रीवास्तव, वशिष्ठ नारायण पांडेय, ताजिर बस्तवी, राकेश तिवारी, राजेंद्र उपाध्याय, लवकुश सिंह, महेंद्र तिवारी, आलोक श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, देवेंद्र पांडेय, हरिकेश प्रजापति, रहमान अली रहमान तथा प्रगतिशील लेखक संघ बस्ती इकाई  के सभी पदाधिकारी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि सत्येंद्र नाथ मतवाला को कभी भुलाया नहीं जा सकता  साथ ही जनपद के तमाम कविता प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *