पूर्व मुतवल्ली अकरम ने गोली मार कर की आत्महत्या 

 

बस्ती ।19। सितंबर  इसके पहले अनुराग लक्ष्य वेबसाइट पर खबर जारी की गई थी लेकिन  इनके मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था मिली जानकारी के अनुसार खैर ट्रस्ट के पूर्व मुतवल्ली अकरम खान(58) ने शहर में स्थित अपने आवास मुरलीजोत में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इस घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई। आत्महत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। मंगलवार सुबह तक़रीबन पांच बजे की घटना बताई जा रही है । उन्होंने बैड पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मार ली। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना का सटीक समय क्या रहा यह अभी तक साफ नहीं हो पाया।घर वालों के अनुसार वह बैड पर ही मृत पड़े हैं। बैड पर खून बिखरा पड़ा था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिवारीजनों से घटना के संबंध में जानकारी एकत्र कर रही है।सीओ सिटी विनय चौहान का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सबकुछ साफ हो जाएगा।वह सदर ब्लाक के बल्लीपट्टी गाँव के मूल निवासी थे।। उन्होंने कोई खुदकुशी नोट नहीं छोड़ा है। शहर में यह खबर फैलने के बाद लोगों की भीड़ घर के बाहर लग गई। आत्महत्या उन्होंने क्यों की यह स्पष्ट नहीं है । दबी ज़ुबान से पैसे के लेन की चर्चा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *