बहराइच – नेहरू युवा केंद्र बहराइच द्वारा दिनांक 17 सितंबर 2023 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस को विकास दिवस के रूप में मनाया गया विकास दिवस कार्यक्रम का आयोजन श्री साईं बाबा जूनियर हाई स्कूल केशवापुर में किया गया कार्यक्रम अंतर्गत गोष्टी, स्वच्छता श्रमदान, विकास रैली, प्लगरन, वृक्षारोपण आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया कार्यक्रम में विभिन्न युवा महिला मंडलों के पदाधिकारी व सदस्यों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओंकार नाथ श्रीवास्तव निवर्तमान जिला अध्यक्ष भाजपा वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ व विशिष्ट अतिथि सजल श्रीवास्तव प्रबंधक श्री साईं बाबा शिक्षण संस्थान व शिक्षक संदीप यादव, गोविंद यादव, नीतीश यादव, लवकुश आर्य, सावित्री देवी, शिखा मिश्रा उपस्थित रहे कार्यक्रम में मुख्यअतिथि ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि आदि प्रमुख योजनाओं के बारे में जानकारी दिया विशिष्ट अतिथि सजल श्रीवास्तव प्रबंधक ने विकास दिवस कार्यक्रम के महत्व व उद्देश्य पर सभी प्रतिभागियों को बताया और मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम अंतर्गत अमृत कलश में चुटकी भर चावल स्वयं व प्रतिभागियों ने डाला कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रविशंकर तिवारी व संतोष कुमार ने किया और सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य व प्रधानमंत्री जी द्वारा जनहित संचालित में कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया कार्यक्रम में केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक इन्द्रसेन चौधरी ने विकास दिवस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य तथा केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया तथा सभी प्रतिभागियों को पंचप्रण की शपथ दिलाई गई!