*एटा में वाहनों पर जाति लिखकर चलने वालों के कटे 192 चालान*
एटा17 सितंबर वाहनों पर जाति लिखना अब वाहन मालिकों की लिए भारी पड़ रहा है , जाति लिखकर वाहनों को दौड़ाने वालों के चालान काटे जा रहे है। समय-समय पर चलाएं जा रहे अभियान में 192 चालान काटे गए है। जिसमें सभी चालान बाइक पर जाति लिखाकर दौड़ाने वाले है। समय-समय पर चले अभियान में यह कार्रवाई की गई है। शासन के निर्देश पर सप्ताह, दो दिन, पांच दिन का अभियान चलाता जाता है। ट्रिपल राइडिग, बिना हेलमेट के हर दिन चालान काटे जा रहे है। जाति लिखकर वाहन दौड़ाने वालों पर खास कार्रवाई हो रही है। जिससे ऐसे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
*पुलिस ने जाति-धर्म की पहचान लिखे 500 से ज्यादा गाड़ियों के चालान काटेवाहन चालकों को सड़क के नियम से ज्यादा अपने प्रभाव ज्यादा पसंद है। तभी तो हेलमेट नहीं लगा होगा। सीट बेल्ट नहीं लगी होगी, लेकिन पुलिस पर रुतबा जमाने को गाड़ियों पर जाति और धर्म का शब्द लिखा दिखता है। जाति-धर्म की पहचान वाली गाड़ियां कासगंज पुलिस के रडार पर आ चुकी हैं। अब तक पुलिस ने जाति-धर्म की पहचान लिखे 500 से ज्यादा गाड़ियों के चालान काट डाले हैं। पुलिस की कार्रवाई से गाड़ियों से धड़ाधड़ जाति-धर्म लिखे शब्द मिटवाए जा रहे हैं।
यातायात पुलिस के मुताबिक कोई भी वाहन कंपनी से खरीदकर लाने पर उसके स्वरूप या कलर आदि या उसके अलग से कुछ भी लिखना नियम का उल्ल्घंन है। जबकि शासन के संज्ञान में आया है कि वाहनों पर जातियों व धमों के नाम अंकित दिखते हैं। इस चलन पर शासन ने सख्ती बरतने के आदेश दिये हैं। इस स्थिति को नियंत्रण करने व नियम पालन कराने के लिए अभियान चलाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। इस पर जनपद की ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों पर ऐसे वाहनों को रोककर चालान करना शुरू कर दिया गया है।