हिंदी दिवस पर वरिष्ठ कवि सुधीर श्रीवास्तव “हिंदी रत्न” “हिंदी सेवी”, “हिंदी गौरव”, हिंदी कथा साहित्य ” सम्मान से सम्मानित 

गोण्डा(उ.प्र.): देहदान की घोषणा कर चुके जनपद के वरिष्ठ कवि/साहित्यकार सुधीर श्रीवास्तव को “हिंदी दिवस ” पर “सोनभद्र मानव सेवा आश्रम (ट्रष्ट) द्वारा “हिंदी रत्न सम्मान २०२३”, “हंगामा लोक साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था” द्वारा ” हिंदी सेवी सम्मान -२०२३”, “बेमिसाल साहित्यिक मंच ” द्वारा”हिंदी कथा साहित्य ” सम्मान “राष्ट्रीय काव्य रसिक मंच ” द्वारा “विलक्षण प्रतिभा सम्मान”, “स्नेह काव्य निर्झर: अल्फाज़ अनकहे “द्वारा “हिंदी गौरव सम्मान”, “बुलंदी सेवा समिति ” द्वारा “देवनागरी सम्मान” सहित कवि स्पर्श द्वारा सम्मानित किया गया है।

हिंदी साहित्य में योगदान के लिए विभिन्न साहित्यिक मंचों, संस्थाओं द्वारा उन्हें आनलाइन सम्मान देकर सम्मानित किया गया।

विदित हो कि विशिष्ट पहचान बना चुके बहुआयामी व्यक्तित्व, बेबाक, सर्वसुलभ, सर्वहितैषी व्यक्तित्व के धनी नवोदित रचनाकारों के लिए सारथी की भूमिका निभाने वाले सुधीर श्रीवास्तव जी विभिन्न राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय पटलों/मंचों से २००० से अधिक सम्मान पत्र प्राप्त कर चुके श्री श्रीवास्तव विभिन्न साहित्यिक पटलों में पदाधिकारी भी हैं।

साथ ही सुधीर श्रीवास्तव नेत्रदान का संकल्प करने के अलावा देहदान की सार्वजनिक घोषणा भी कर चुके हैं।

श्री श्रीवास्तव ३०० से अधिक नये रचनाकारों को यथासंभव प्रेरित करते हुए सहयोग/मार्गदर्शन देते हुए आगे बढ़ाने का भी हर संभव प्रयास करते हुए प्रेरक ,गाडफादर, सारथी की भूमिका लगातार निभा रहे हैं।

श्री सुधीर श्रीवास्तव के सम्मानित किए जाने पर अनेक साहित्यिक, सामाजिक संगठनों, कवियों, साहित्यकारों, प्रबुद्धजनों ने श्री सुधीर श्रीवास्तव को बधाइयाँ और शुभकामनाएं देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *