बस्ती16 सितंबर बस्ती जनपद के विकास खंड कप्तानगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायतकौड़ी कोल बुजुर्ग में गंदगी को लेकर ग्रामीण भड़के। जिसको लेकर सीएम पोर्टल पर सफाई कर्मचारी भगवानदीन के खिलाफ साफ सफाई न करने के विरुद्ध शिकायत दर्ज कर विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम के सड़कों पर फैली गंदगी से निजात नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने कई बार आग्रह किया है लेकिन सुनवाई नहीं हुआ। इसी क्रम में विरोध प्रदर्शन किया।
शिकायत के दौरान महेंद्र चौधरी ने बताया कि बीते दिन साफ सफाई न होने के चलते शिकायत दर्ज किया गया था। लेकिन ऑनलाइन साफ सफाई होने की रिपोर्ट लगा कर निस्तारण कर दिया गया। जिसको लेकर दोबारा ऑनलाइन शिकायत दर्ज किया। लेकिन शिकायत के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि
गांव में सफाई कर्मचारी तो तैनात हैं।
मगर साफ सफाई भी नहीं की जा रही है। सफाई कर्मी गांव में कभी आता ही नहीं है। इसी के चलते तमाम गंदगी व सड़कों पर घास जमी हुई है।
जानकारी मिलने पर तत्काल
बीडीओ विनोद कुमार सिंह मामले को एडीओ पंचायत से जांच कर उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया।
इस दौरान विरोध प्रदर्शन के वक्त फौजदार चौधरी, सुनील चौधरी, राज नारायण चौधरी, अमरेश चौधरी, रणजीत चौधरी, रमेश चौधरी, रामधनी आदि रहे।