सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कर रोज़गार के अवसर बनाएं युवा – राम निवास वर्मा 

विकास खण्ड शिवपुर में सम्पन्न हुआ रोजगार मेला

बहराइच 15 सितम्बर। जिला सेवायोजन कार्यालय बहराइच द्वारा विधानसभा क्षेत्र नानपारा अन्तर्गत विकास खण्ड परिसर शिवपुर में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने मौजूद बेरोज़गार युवक युवतियों का आहवान किया गया कि सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराकर अपने लिए रोज़गार के अवसर बनाएं। श्री वर्मा ने नियोजक कम्पनियों को सलाह दी कि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के अधिक से अधिक युवको को रोज़गार प्रदान करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में पिछड़े होने के बावजूद जनपद में मेधा की कोई कमी है। विधायक नानपारा ने रोज़गार मेले के सफल आयोजन हेतु बीडीओ शिवपुर अमन कुमार व सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। विधायक ने सेवायोजन अधिकारी को निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा रोज़गार मेले आयोजित कर युवाओं को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराएं।

जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में 08 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि रोज़गार मेले में 488 से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थी रोजगार मेले में सम्मिलित हुए जिनकी काउन्सिलिंग की गई है। अगले चरण के लिए 233 अभ्यर्थियों को नियोजकों द्वारा शॉर्टलिस्टेड किया गया। श्री कुमार द्वारा सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराने की प्रक्रिया एवं आउट सोर्सिंग भर्तियों में आवेदन करने तथा रोजगार मेले के आयोजन के उद्देश्य के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर मो. अजमल, ऊधव राम, श्रीमती सादमा ज़बी के साथ विकास खण्ड शिवपुर से अजय कुमार शर्मा, ज्ञानी एवं अंकित बाजपेयी उपस्थित थे।

:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *