संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
कुंडा/प्रतापगढ़ – उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के क्रम में मंगलवार को प्रतापगढ़ जिले के बाबागंज विकास खंड के ग्राम पंचायत उतरार में ग्राम प्रधान हंसराज देवी एवं ग्राम विकास अधिकारी संदीप कुमार की अगुवाई में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया,वही दूसरी ओर अमृत कलश यात्रा के अन्तर्गत उतरार गांव के घर-घर जाकर कलश में अक्षत और मिट्टी एकत्र किया गया। मिट्टी व अक्षत एकत्र करने के बाद यह कलश दिल्ली भेजे जाने की योजना है। वहाँ पर इसके द्वारा शहीद उद्यान का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है,और कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व व्यापार मंडल अध्यक्ष हीरागंज विनोद यादव, ग्राम विकास अधिकारी सन्दीप सरोज, वार्ड सदस्य केशलाल मौर्य, शेखर शुक्ला, अभिषेक तिवारी, प्राथमिक विद्यालय उतरार के अध्यापक अजय शुक्ला, बबलू सोनी, भोजन मातायें, बच्चे व अभिभावकों सहित अन्य ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए।