संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
कुंडा प्रतापगढ़। रविवार को कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर लोकसभा क्षेत्र के समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि कुंडा से जिला मुख्यालय की दूरी 60 किमी है। ऐसे में क्षेत्र के वादकारियों को अपने अपील,निगरानी,सत्र परीक्षण,प्रकीर्ण मामलों की सुनवाई हेतु जिला मुख्यालय प्रतापगढ़ जाना पड़ता है। कुंडा में अपर जिला एवं सत्र न्यायालय न होने के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कुंडा में स्थापित दीवानी न्यायालय में दो अपर जिला एवं सत्र न्यायालय तथा एक विशेष अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय की स्थापना की मांग की। कुंडा दीवानी न्यायालय में अधिवक्ताओं एवं वादकारियों के बैठने हेतु अधिवक्ता चैंबर या सेड नही है। ऐसे में अधिवक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सांसद विनोद सोनकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से साढ़े पांच करोड़ की राशि देने की मांग की। उक्त जानकारी सांसद के मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय ने देते हुए बताया कि सांसद के प्रयास से जल्द ही कुंडा दीवानी न्यायालय में अधिवक्ताओं के साथ वादकारियों को भी सुविधाएं मिलेगी। सांसद विनोद सोनकर ने कुंडा दीवानी के अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री से मिलाया।