केक काटकर,स्काउट भवन में मनाया गया पचमढ़ी दिवस

बस्ती। भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था स्काउट भवन के सभागार में केक काटकर मनाया गया पचमढी दिवस, पचमढी गीत पर झूमे लोग, स्काउट गाइड आयुक्त शिव बहादुर सिंह, नीलम सिंह, एएसओसी राकेश कुमार सैनी, कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, जिला सचिव डॉ हरेंद्र प्रताप सिंह, डीटीसी गाइड सत्या पांडेय, डीटीसी स्काउट कुलदीप सिंह, डीओसी स्काउट प्रताप शंकर पांडेय, डीओसी गाइड संगीता प्रजापति, डीओसी संतकबीर नगर रमेश चंद्र यादव, स्काउट मास्टर माता प्रसाद तिवारी , गाइड कैप्टन कुसुम लता मिश्रा, रीता मौर्या, ट्रेनिंग काउंसलर अबू अनस मेंकरानी, आदर्श मिश्रा, जया पाण्डेय, स्काउट आनंद श्रीवास्तव, दीपक, मंगलेश आदि की सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *