बस्ती 8 सितंबर बस्ती जनपद के कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार में बोलोरो यूपी 53 डीके 5650 द्वारा हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल नंबर यू पी 51 एम 9607 को टक्कर मार दी जिससे एक पुरुष, एक महिला सहित दो बच्चे घायल हो गए |
थानाध्यक्ष कलवारी ने बताया की बोलेरो चालक सुरेंद्र राय पुत्र राम निवास राय निवासी दहिया भूपगण थाना गोला, गोरखपुर द्वारा विनय कुमार पुत्र कोदई ग्राम कसैला थाना बस्ती बस्ती के बाइक में व स्वाति पत्नी प्रमोद कुमार, सरस 9 वर्ष,सलोनी 5 वर्ष निवासी छरदही थाना कलवारी बस्ती को टक्कर मार दिया जिससे उनको चोटे आयी | प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया है।