अयोध्या8 सितंबर अयोध्या जिले के मिल्की पुर में बाइक से जा रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार आकाशीय बिजली गिरने से मुकेश यादव कोदई का पुरवा हिसामुद्दीनपुर , और आदित्य यादव सिडिंहर वारून बाजार निवासी की मृत्यु हो गई है यह दोनों युवक बाइक में पेट्रोल भराकर वापस घर की ओर आ रहे थे लौटते समय सिद्धनाथ मंदिर के पास ये घटना घटित हो गई इन दोनों युवकों की मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले ली है।