अश्रुपूरित आँखों से विशाल मिश्र ने माता की अस्थियों को किया प्रवाहित , दिया दान दक्षिणा

 

अयोध्या l समाजसेवी विशाल मिश्र जी की माता जी श्रीमती किरण मिश्रा जी का स्वर्गवास 22 अगस्त को दिल्ली के द्वारकापुरी में हो गया था l श्री मिश्र जी की माता जी के स्वर्गवास के बाद ब्राह्मणों को दान दक्षिणा के साथ भोजन भी कराया जाय ऐसी इच्छा थी l इसी क्रम में 31 अगस्त को हरिद्वार में जाकर विशाल मिश्र द्वारा माता की अस्थियो को गंगा नदी में विधि विधान पूर्वक प्रवाहित किया l तत्पश्चात भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या मे 1 सितंबर को 51 ब्राह्मणो को दान दक्षिणा देकर किया गया l पूज्य संत जी महाराज जगतगुरु स्वामी रामानंद जी के मन्दिर भवन दर्शन में आज दसवी को ब्राह्मणों को दान दक्षिणा देकर भोजन कराया गया l आज मंगलवार को संत महात्माओं का पूजन कर और प्रसाद वितरण के तौर पर भब्य प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में श्री अयोध्या धाम में प्रसाद पाकर हमको अनुग्राहित करे l इसके बाद प्रयागराज के संगम में और बनारस में ब्राह्मणों को भोजन कराने के साथ ही दान दक्षिणा कर माता जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जायेगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *