बस्ती। संविलियन आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में पूर्व राष्ट्रपति डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मां सरस्वती व सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यापर्ण व पुष्प अर्पित तथा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुरुआत राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल द्वारा किया गया। विद्यालय के अध्यापकों ने बच्चों के संग केक काटा तथा सभी छात्र छात्राओं ने अध्यापकों को उपहार दिये। इस दौरान राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल ने बच्चों को पूर्व राष्ट्रपति डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में बताते हुए कहा कि वह एक प्रसिद्ध विद्वान और देश के पहले उपराष्ट्रपति के साथ स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति भी थे। इनका जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था वह प्रतिष्ठित शिक्षाविद थे, वे हमेशा छात्रों के हित में सोचते रहते थे। राष्ट्रपति बनने के बाद छात्रों ने उनका जन्मदिन मनाने की इच्छा प्रकट की इस अवसर पर राधा कृष्ण ने कहा कि मेरा जन्मदिन मनाने के बजाय अगर वह इस दिन को देशभर के शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस के रुप में मनाए तो मुझे गर्व होगा इस तरह हर साल शिक्षक दिवस मनाने का कार्यक्रम शुरू हुआ। विद्यालय के सहायक अध्यापक विनोद कुमार चौधरी ने विस्तार से सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में छात्र छात्रों को बताया तथा कहा शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तत्वों को जबरन ठूँसे बल्कि चुनौतियों के लिए तैयार करें । शिक्षा के द्वारा ही मानव मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है । विद्यालय की सहायक अध्यापिका अनुपम मिश्र ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया । सभी छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर शिक्षक विनय पाण्डेय, प्रबंध समिति अध्यक्ष रंजना देवी, कमलेश्वर प्रसाद, विनोद कुमार, अभय सिंह यादव, ऋषभ कुमार, बालेंद्र, सुनीता चौधरी, सुनीता यादव, विनय कुमार शर्मा सहित अन्य शिक्षक व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।
Post Views: 80