ओमनी इंटरनैशनल स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

बस्ती –  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के ओमनी इंटरनैशनल के प्रांगण में शिक्षक दिवस के मौके पर भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस बड़े ही धूम धाम और हर्षोल्लास के साथ बच्चो और अध्यापको ने मनाया। कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष त्रिवेदी जी ने विद्या की मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को माल्यार्पण के साथ किया। उसके बाद बच्चो के सांस्कृतिक और नाट्य रूपांतरण के द्वारा बड़े ही मनमोहन प्रस्तुति दी गई। सौम्या, काजल, नेहा के ग्रुप से गणेश वंदना प्रस्तुति के साथ बच्चो के द्वारा अध्यापको की मिमिक्री जबरदस्त तरीके से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में प्रत्येक क्लास के बच्चो ने प्रस्तुति दी। उसके बाद एक एक कर के सभी अध्यापकों ने बच्चो को आशीर्वचन स्वरूप संबोधित करते हुए बच्चो के शिक्षा पर प्रकाश डाला । इस मौके पर प्रधानाचार्य आशीष त्रिवेदी , उपप्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार चौधरी, वरिष्ठ PGT अध्यापक दिनेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार त्रिपाठी, आशुतोष मिश्र, देवेंद्र भट्ट, अभिषेक, अमन,विजय, शिवम,रूप चंचल, देव व्रत, प्राची, रेशी, कृतिका, आदि अध्यापक मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *