82सीआरपीसी के तहत पुलिस ने करवाई डुग्गी मुनादी,नोटिस किया चस्पा

 

संवाददाता -रवि प्रकाश पाण्डेय

अभिषेक कुमार अग्रवाल,पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुक्रम में, सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन व सुजीत राय, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के पर्यवेक्षण में तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में मा0 न्यायालय मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोलकाता द्वारा निर्गत अभियुक्त तौफीक पुत्र इस्माइल निवासी बिस्कोहर थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थ नगर के विरुद्ध धारा 138 एन0आई0 एक्ट के तहत 82 CRPC उद्घोषणा तामीला के क्रम में अभियुक्त तौफीक उपरोक्त के घर पहुंचा जिनका तलाश किया गया परन्तु दस्तेयाब नहीं हुआ तथा प्रत्येक सम्भावित स्थानों पर तलाश किया गया दस्तेयाब नहीं हुआ ततपश्चात समक्ष गवाहान अशोक चौधरी पुत्र ओमप्रकाश नि0 दिउली थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर व रामप्रसाद पुत्र लखई नि0 बेलवा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर के उपस्थिति में 82 CRPC तामीला नोटिस अभियुक्त तौफीक उपरोक्त के मकान की दीवाल पर चस्पा कर नियमानुसार डुगडुगी पिटवाकर अनाउंस करके घूम-घूम कर कस्बा बिस्कोहर में मुनादी कराया गया ।
कार्यवाही करने वाली टीम में उ0नि0 राकेश त्रिपाठी,HC अमरेश पाण्डेय,का0 रमेश यादव शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *