दिनांक- 5 सितम्बर आज क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय / माडल कॅरियर सेन्टर बस्ती एवं राजकीय पालीटेक्निक छबिलहाखोर सदर बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया | इस कैंपस भर्ती में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी याज़ाकी इंडिया लिमिटेड गुजरात टेक्निकल मशीन ऑपरेटर के पदों पर पॉलिटेक्निक होल्डर 2018 से 2023 बैच के मैकेनिकल ईजी• , इलेक्ट्रॉनिक्स ईजी• एवं इलेक्ट्रिकल ईजी• पासआउट अभ्यार्थियों का
कैम्पस भर्ती करने हेतु आई थी | कंपनी ने 104 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार में 76 का चयन किया। जिसमें महिला अभ्यर्थी भी शामिल रही। जिला सेवायोजन अधिकारी श्री अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने रोजगार मेला के आयोजन का प्रारंभ करते हुए उपस्थित नियोजकों और प्रतिभागी अभ्यर्थियों का स्वागत किया गया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि आज के इस रोजगार मेला में आये हुए प्रतिभागी अभ्यर्थी निःशुल्क साक्षात्कार देकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर श्री एम.एन.सलीम प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज छबिलाहा बस्ती ने इस रोजगार मेले के पहल व आयोजन कराने हेतु श्री अवधेन्द्र प्रताप वर्मा जी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया| पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्टाफगण श्री शिव प्रकाश त्रिपाठी ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट, श्री महेंद्र प्रसाद यांत्रिक विभाग अध्यक्ष ,श्री विपिन यादव इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, श्री आदित्य सिंह यांत्रिक प्रवक्ता, श्री देवव्रत कुमार, श्री विवेक सिंह श्री रजत यादव, श्री शुभम पटेल तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय मिश्रा तथा सेवायोजन कार्यालय के स्टाफगण ‚श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव अनुदेशक आशुलिपि ‚ यंग प्रोफेशनल श्री जय कुमार ,श्री राहुल कुमार एम०जी०एन०एफ० आदि उपस्थित रहें।