संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
उपनेता प्रतिपक्ष ( राज्यसभा ) एवं सांसद, राज्यसभा प्रमोद तिवारी की तरफ से प्रमोद तिवारी यूथ ब्रिगेड में किए गए संगठनात्मक फेरबदल के तहत इस आशय का एक पत्र जिलाध्यक्ष दानिश माबूद की तरफ से जारी किया गया।
सूचना मिलने पर जिला काँग्रेस कार्यालय प्रतापगढ़ पर काँग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नवनियुक्त प्रमोद तिवारी यूथ ब्रिगेड रामपुर खास के विधानसभा अध्यक्ष सुशांत मिश्र ( प्रियम ) को माला पहनाकर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया।
उसके उपरांत एक महत्वपूर्ण बैठक जिला काँग्रेस कार्यालय, इंदिरा भवन, अंबेडकर चौराहे पर सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता काँग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ० लालजी त्रिपाठी एवं संचालन काँग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दानिश माबूद ने किया।
अध्यक्षता कर रहे डॉ० लालजी त्रिपाठी ने सांसद, राज्यसभा प्रमोद तिवारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रमोद तिवारी यूथ ब्रिगेड रामपुर खास के नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष सुशांत मिश्र ( प्रियम ) को बधाई देता हूँ, उन्होंने कहा कि आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने तथा सांसद, राज्यसभा प्रमोद तिवारी एवं सीएलपी नेता व विधायक, रामपुर खास आराधना मिश्रा ‘मोना’ के हाथों को मजबूत करते हुए उनकी आशाओं के अनुरूप संगठन को प्रभावी बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहेंगे।
इस दौरान पूर्व विधायक प्रत्याशी डॉ० नीरज त्रिपाठी, पीसीसी सदस्य डॉ० प्रशांत देव शुक्ल, जिला काँग्रेस कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, सेवादल जिलाध्यक्ष महेंद्र शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष रामरतन तिवारी, देवमणि पांडेय सहित आदि मौजूद रहे।
इसके उपरांत नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष सुशांत मिश्र ( प्रियम ) के रामपुर खास में आगमन पर लालगंज नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान पप्पू तिवारी, सोशल मीडिया प्रभारी त्रिभु तिवारी, चेयरपर्सन मीडिया प्रभारी शास्त्री सौरभ त्रिपाठी, गिरिजाशंकर पांडेय सहित आदि मौजूद रहे।