बहराइच – पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशान्त वर्मा द्वारा अभियान – अवैध / जहरीली शराब/ अवैध निष्कर्षण/ निर्माण / विक्री / तस्करी आदि के विरुद्ध दिनांक 02.09.2023 से 09.09.2023 तक एक सप्ताह का विशेष अभियान का प्राप्त हुए के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय, कैसरगंज के कुशल नेतृत्व में मुझ प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह* द्वारा गठित ठीम ने आज दिनांक 03.09.2023 को समय 09.00 बजे सुबह सुन्दरीकरण तालाब भिज्जुपुरवा दा0 अहाता से अवैध विक्री कर रहे शराब *अभियुक्तगण 1. राम रूप S/O स्व0 सन्तराम उम्र 42 वर्ष नि0 मुनीम पुरवा अहाता थाना जरवल रोड जनपद बहराइच 2. अभियुक्ता संगीता W/O अमरेश उम्र 32 वर्ष नि0 भिज्जूपुरवा अहाता थाना जरवल रोड जनपद बहराइच* को हिरासत पुलिस में लिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 241/2023 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम बनाम रामरुप उपरोक्त व मु0अ0सं0 242/2023 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम बनाम संगीता उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तारी टीम का विवरण –* 1. उ0नि0 आदित्य कुमार 2. का0 संजीत यादव ,3. का0 अवधेश कुमार वर्मा, 4.म0का0 रूची पाण्डेय,थाना जरवलरोड जनपद बहराइच ।