कांग्रेस आर.टी.आई. विभाग की जिला चेयरमैन बनीं माया सिंह भाष्कर

बस्ती । 3 सितंबर कांग्रेस आर.टी.आई. प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैंन पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव ने माया सिंह भाष्कर को सिद्धार्थनगर जनपद का जिला चेयरमैन मनोनीत किया है। यहां यह जानकारी देते हुये आर.टी.आई. विभाग के प्रदेश महासचिव एवं गोरखपुर, बस्ती मण्डल प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि माया सिंह भाष्कर संघर्षशील नेता है और पीसीसी सदस्य के रूप में सक्रिय योगदान दे रही है। उनके जिला चेयरमैन बनने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और सूचना अधिकार के तहत और अधिक सक्रियता बनेगी। वे पार्टी की निष्ठावान कार्यकर्ता है और महिलाओं के बीच पार्टी का संदेश पहुंचेगा।
कैसर शहजादी को कांग्रेस आर.टी.आई. प्रकोष्ठ का महिला जिला चेयरमैन बनाये जाने पर कैसर शाहजादी, काजी सुहेल अहमद, रियाज मनिहार, किरन शुक्ला, ज्योति पाण्डेय  आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *