बस्ती – पूर्व माध्यमिक विद्यालय महरीपुर की सहायक अध्यापिका अनुसरना सिंह ( राज्य पुरस्कार ) ने बताया कि आज विद्यालय महरीपुर में बच्चों को उत्साहपूर्वक देखा। आदित्य एल -1 सोलर मिशन , सूरज तक भारत का सफर। आदित्य एल -1 की लॉन्चिंग पूर्व माध्यमिक विद्यालय महरीपुर में बच्चों ने टेलीविजन के द्वारा दिखाई गई आदित्य-एल 1 मिशन भारत का पहला सौर मिशन है । जिसकी मदद से भारत सूर्य से जुड़े रहस्यमयी सवालों के जवाब इकट्ठा करेगा। इस मिशन को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया है। इस मिशन को आज 2 सितंबर की सुबह 11.50 पर लॉन्च किया गया है।