बस्ती – आज बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज में स्वच्छता जागरुकता दिवस मनाया गया विद्यालय की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने बताया कि विद्यालय के प्रांगण में शिक्षकों एवं छात्राओं को स्वच्छता अभियान के बारे में जागरूक किया गया, और यह बताया गया कि स्वच्छता जरूरी है। क्योंकि साफ-सफाई से हम बीमारियोंकी परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। सफाई से रहने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं स्वच्छता तन और मन दोनों को खुशी देता है
हम सभी अपने घर, पालतू जानवर, अपने आस-पास के तालाब, नदी, स्कूल आदि सहित सबकी सफाई करते रहे। जिसे रोग का ख़तरा कम हो।
गंदगी नहीं फैलाएंगे और ऐसा करने वालों को विनम्रता पूर्वक रोकने का प्रयास करेंगे। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को स्वच्छता बनाये रखने संबंधी अभियान चलाएंगे। पान, गुटका और तम्बाकू जैसे उत्पादों का सेवन करने वालों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करेंगे ।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षकों एवं छात्राएं भी उपस्थित रही।