एसएसबी के जवानों ने बॉर्डर से 90 बकरियों के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

रवि प्रकाश पाण्डेय
43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी चेरिगावा एवं पुलिस के जवानों ने संयुक्त नाका के दौरान अवैध तरीके से नेपाल ले जा रहे 90 बकरियों के साथ तस्कर को पकड़ा

सिद्धार्थनगर।बुधवार को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी चेरिगावा तथा पुलिस के जवानों के द्वारा संयुक्त नाका के दौरान अवैध तरीके से नेपाल ले जा रहे 90 बकरियों के साथ तस्कर को पकड़ा गया I
जानकारी देते हुए शक्ति सिंह, कमांडिंग अधिकारी, 43वीं वाहिनी ने बताया की हमें सुचना प्राप्त हुई कि सीमा स्तम्भ संख्या 561/1 के समीप से बकरियों की अवैध तस्करी होने वाली है I जानकारी प्राप्त होते ही सहायक उप निरीक्षक दया राम के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी तरसेम सिंह और आरक्षी राजन के साथ नाका दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुई I रास्ते में कोटिया ओ.पी. पोस्ट के उप निरीक्षक अमित कुमार साही के साथ हवलदार इकराम उल्ला खान, आरक्षी शेषनाथ तथा दुर्गेश कुमार गुप्ता से मुलाकात कर संयुक्त नाका के लिए सीमा स्तम्भ संख्या 561/1 के लिए रवाना हुए I चिन्हित स्थान के समीप पहुंचकर नाका दल ने चेरिगावा भट्टे के समीप खाली मजदूरों के आवास के पीछे आड़ लेकर छुपाव लिया गया I थोड़ी देर बाद भारतीय सीमा से तीन व्यक्ति कुछ बकरियों के साथ नेपाल के तरफ जाते हुए दिखाई दिया I नाका दल द्वारा उन व्यक्तियों को रुकने के लिए कहा गया परन्तु एस.स.बी को देखते ही वे लोग भागने लगे I नाका दल द्वारा उनका पीछा कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा शेष अँधेरे का फायदा उठाकर नेपाल सीमा में भाग गए I तत्पश्चात, नाका दल द्वारा सभी बकरियों की गिनती की गई जिसमें कुल 90 बकरियां बरामद हुई जिसे रस्सी से बांधकर मारते-पिटते नेपाल ले जाया जा रहा था I उस व्यक्ति से पूछ-ताछ करने पर उसने अपना नाम मुमताज़ अली, उम्र 26 वर्ष, पुत्र- शोकेट अली, गाँव- छोटी तकिया पूरा, पोस्ट- कानी घोहरा चोकी थाना -कानी घोहरा, जिला- बहराइच (उत्तर प्रदेश) बताया जो इन बकरियों को पीक-अप द्वारा गोंडा से पैकी गाँव के पास लाया था तथा पैकी गाँव से पैदल नेपाल में बेचने के लिए अवैध तरीके से ले जा रहा था I नाका दल द्वारा 90 बकरियों को जब्त कर उचित कार्यवाही के उपरांत तस्कर सहित ओ.पी.पोस्ट कोटिया को सुपुर्द कर दिया गया।
कमांडिंग अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही पशुओं की तस्करी को जब्त किया जा रहा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *