बस्ती 30 अगस्त बस्ती जिले के ग्राम कनेथू बुजुर्ग ज़िला बस्ती की बेटी कु० निधि मिश्रा ने न्यायिक सेवा परीक्षा में प्रदेश में पन्द्रहवां स्थान पाकर ज़िले का नाम रोशन किया-
पहले प्रयास में 15 वाँ स्थान
मेधावी
गोरखपुर विश्वविद्यालय से एल०एल०बी० द्वितीय स्थान
पिता श्री हरि कृष्ण मिश्र आयुर्वेद विभाग में सीनियर फ़ार्मासिष्ट है। माता श्रीमती शशि मिश्रा गृहणी हैं, इनके
चाचा श्री बाल कृष्ण मिश्र राजस्थान में ज़िला जज
चाची भी राजस्थान में ज़िला जज हैं।