सत्यवान सिंह स्टेडियम बस्ती में खेल दिवस के अवसर पर पी एस वी एम हाई स्कूल बस्ती एवं स्टेडियम बी टीम के मध्य कडा़ मुकाबला हुआ।इसमें स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।स्कूल की प्रधानाचार्या डाक्टर रीता पाण्डेय एवं कोच स्कूल के खेल शिक्षक श्री रणधीर यादव सहित सभी शिक्षकों ने विजेता टीम को बधाई दी।प्रधानाचार्या डाक्टर रीता पाण्डेय ने प्रतिभागी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया।खेलो से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है ,तन मन स्वस्थ रहता है।आज के युग मे बच्चे इलेक्ट्रॉनिक गजट्स मे उलझे रहते हैं और शारीरिक और से खेलो से दूर होते जा रहे हैं।सरकार द्वारा बच्चों को पुनः खेलो से जोडने की विभिन्न योजनाऐ चलायी जा रही है जो प्रशंसनीय हैं।।विद्यालय प्रबंधिका श्रीमती पूनम चौधरी ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय में खेल संबंधित और सुविधाओं और संसाधनों को उपलब्ध कराया जाएगा।शिक्षकगण श्री परसुराम चौधरी, श्रीमती कंचन शाह,रिषभ, विकास ,सरिता, सुप्रिया, मानसी,दीपक, एवं पूजा आदि ने बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।प्रतिभागी बच्चे हैं अंकित कुमार, पीयूष यादव, अमन जयसवाल, सुड्डू, राज प्रजापति, आशीष कुमार, विपिन, रक्षित मौर्या, दीपक कुमार एवं विवेक कुमार।बच्चों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुए।