रवि प्रकाश पाण्डेय
संवाददाता अनुराग लक्ष्य
सिद्धार्थनगर जिले के बांसी विधानसभा में सपा के वरिष्ठ नेता रामकुमार उर्फ चिंकू यादव ने सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाली इस बाइक तिरंगा यात्रा में हजारों लोग हाथों में तिरंगा थामे बाइक पर सवार होकर शामिल हुए यह तिरंगा यात्रा बांसी पेट्रोल पंप से होते हुए रानीगंज चौराहा, देवियापुर, नरकटहा बांसी बाजार कस्बे मे निकाला गया इस तिरंगा यात्रा का समापन माधवबावू पार्क पर हुआ इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए सपा नेता चिंकूयादव ने कहा कि हम लोगो द्वारा यह तिरंगा यात्रा सिद्धार्थनगर लोक सभा क्षेत्र 60 डुमरियागंज के प्रत्येक विधानसभा मे निकाला गया है आज इसका समापन है पांचों विधानसभा क्षेत्र में नौजवान साथियों का उत्साह देखने को मिला यह तिरंगा यात्रा निकाला गया है भाई चारा संदेश देने के लिए ।तिरंगा यात्रा हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है इस तिंरगा यात्रा में हिंदू भाईयो व मुस्लिम भाइयों ने मिलजुल कर हिस्सा लिया सभी का मैं ध्यानवाद करता हूं। इस मौके पर हजारों की संख्या में समर्थको की मौजूदगी रही।