नकली नोट सप्लाई करने वाला गैंग गिरफ्तार 

लखनऊ  (आरएनएस )। अपराध शाखा लखनऊ, क्राइम टीम डीसीपी उत्तरी व थाना मड़ियाव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा नकली करेंसी छापकर असली के रूप में मार्केट में चलाने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच शातिर जालसाज अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना का किया गया सफल अनावरण, 3,20,800 रुपये की नकली करेंसी, अर्ध निर्मित नकली करेंसी, आठ मोबाइल फोन, नकली करेंसी बनाने का उपकरण समेत अन्य सामान बरामद ।पुलिस ने के अनुसार मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि बैला पुल के पहले एक गाड़ी खड़ी है । उक्त गाड़ी पर दो व्यक्ति बैठे है जिनके पास नकली करेन्सी नोट है और किसी व्यक्ति का इन्तजार कर रहे है। जल्दी किया जाए तो पकड़ लिया जायेगा। इस सूचना पर पुलिस टीम उक्त बताये गये स्थान के करीब पहुची तो घैला पुल के पहले सड़क के किनारे पीपल पेड़ के पास तीन व्यक्ति व एक कार खड़ी दिखाई दी जिनकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। पुलिस टीम जब उक्त व्यक्तियों के पास पहुची तो तीनों व्यक्ति पुलिस को देखकर सकपकाये और घैला पुल की तरफ भागने लगे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा भागने वाले तीनों व्यक्तियों को दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियों का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो एक ने अपना नाम विकास दुबे उर्फ अजय कुमार दुबे पुत्र श्रीराम शंकर दुबे निवासी कल्याणपुर मौरहा थाना अंतू जिला प्रतापगढ़ हाल पता गायत्री नगर थाना मड़ियाव जनपद लखनऊ दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम विकास सिंह पुत्र कुले राज सिंह निवासी नरायनपुर थाना इंटौजा जनपद लखनऊ व तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम विकास भारद्वाज पुत्र राजकुमार भारद्वाज निवासी ग्राम खेड़ा खुर्द थाना भोड़गढ़ इन्ड्रस्ट्ररियल एरिया जिला अलीपुर नई दिल्ली बताया। पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा पूछताछ कि गयी तो बताया गया कि मेरे अन्य साथी रवि प्रकाश पाण्डेय उर्फ अविनाश पाण्डेय व उत्कर्ष द्विवेदी पार्क ब्यूइन विराजखण्ड विभूतिखण्ड लखनऊ में मौजूद है वहीं पर हम लोग मिलकर नकली करेन्सी तैयार करते है। नकली करेन्सी तैयार करने वाले सभी उपकरण वहीं पर रखे है जो हम लोग चलकर दिखा सकते है। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों को साथ लेकर पुलिस टीम बाउम्मीद गिरफ्तारी व बरामदगी पार्क ब्यूइन होटल विराज खण्ड विभूतिखण्ड लखनऊ पहुची। रवि प्रकाश पाण्डेय उर्फ अविनाश पाण्डेय पुत्र अम्बर प्रसाद पाण्डेय निवासी खैरी थाना कौड़िया बाजार जिला गोण्डा हाल पता पार्क ब्यूइन विराजखण्ड थाना विभूतिखण्ड लखनऊ उत्कर्ष द्विवेदी स्व0 संतोष द्विवेदी निवासी महा थाना कोठी जिला बाराबंकी के रहने वाले है। सभी नकली नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक केन्द्रीय सरकार द्वारा प्रत्याभूत रूपये की कीमत हिन्दी में व  अंग्रेजी में अंकित है तथा सभी नोटो पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो तथा विभिन्न भाषाओं में रूपये का मूल्य अंकित है। अभियुक्तगण द्वारा भारत सरकार द्वारा जारी मुद्रा का कूटकरण कर भारतीय मुद्रा को क्षति पहुचायी जा रही थी ।
———————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *