संत कबीर नगर 28 अगस्त श्रावण मास के अंतिम सोमवार को हजारों कावंड़ियों बाबा भंगेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया । कावंड़ियों की भारी भीड़ एवं बोलबम के नारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा । चहुंओर बोल बम ही बोल बम सुनाई दे रहा था । कांवड़ियों की भीड़ के चलते बखिरा में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी । थानाध्यक्ष बखिरा श्याम मोहन एवं पुलिस चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह के कुशल प्रशासनिक क्षमता के कारण आवागमन में कोई परेशानी नहीं हुई ।
रविवार देर शाम बखिरा सेवादल कमेटी के नेतृत्व में भारी संख्या में कांवड़ियों का दल जिले के सरयू नदी पर स्थित बिड़हर घाट के लिए रवाना हुआ । यह जत्था प्रत्येक वर्ष बिड़हर घाट से जल भर बाबा भंगेश्वरनाथ मंदिर में स्थित भोलेनाथ पर जलाभिषेक करता है । कांवड़ियों का यह जत्था जल भर बिड़हर घाट से नाचते गाते एवं थिरकते हुए ऐतिहासिक बाबा तामेश्वरनाथ धाम में जलाभिषेक किया । उसके खलीलाबाद स्थित समय माता मंदिर में दर्शन पूजन के उपरान्त बाबा कोपेश्वर नाथ मंदिर कोपिया में पूरे मनोयोग से जलाभिषेक किया । कोपिया मंदिर से नाचते गाते कांवड़ियों का जत्था बखिरा स्थित बाबा भंगेश्वरनाथ मंदिर पंहुचा । बखिरा में कांवड़ियों का उत्साह देखने लायक रहा । कांवड़ियों के बोलबम के जयकारे से मंदिर परिसर ही नहीं अपितु अगल – बगल का क्षेत्र भी भक्तिमय वातावरण से सराबोर रहा । कांवड़ियों के जलाभिषेक के कारण सुबह से ही बखिरा खलीलाबाद सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही । बखिरा में सुरक्षा की दृष्टिगत दो थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही । बखिरा सेवादल कमेटी के अध्यक्ष हरिशंकर साहनी , संचालक शम्भू , दीपक जाय सवाल , उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता , संजय , बैजू साहनी , राहुल सहनी, विकास , अमरनाथ आदि ने कांवड़ियों के जलपान एवं भंडारे में सहयोग दिया ।