सीडीओ की अध्यक्षता में प्रेरणा मिशन/निपुण भारत की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर

संत कबीर नगर – मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में प्रेरणा मिशन/निपुण भारत से संबंधित कार्यों/योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विद्यालयों पर भ्रमण/जांच की स्थिति एवं कृत कार्यवाही की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने भ्रमण के दौरान विद्यालयों में पाई गई खामियों को सुधारने की दिशा में की गई कार्यवाहियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सपोर्टिव सुपरविजन एवं एकेडमिक कार्यक्रमों का क्रियान्वयन (अगस्त-2023), शिक्षण संकुल की बैठक की प्रगति, डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा विद्यालयों में छात्रों के आकलन की प्रगति, रन रेट आधारित मॉनिटरिंग, शैक्षिक सत्र 2023-24 के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ लॉटरी में विद्यार्थियों को आवंटित विद्यालय में नामांकन की प्रगति, परिवार सर्वेक्षण की प्रगति, ऑपरेशन कायाकल्प के तहत प्रत्येक परिषदीय विद्यालयों में मूलभूत अवस्थापना संबंधी 19 सुविधाओं के संतृप्तिकरण की प्रगति, छात्रों को निशुल्क सुविधाओं जैसे – यूनिफॉर्म, जूते मोजे, स्कूल बैग, स्टेशनरी आदि के वितरण की प्रगति, जल जीवन मिशन के अंतर्गत यूपीपीसीएल को प्रेषित सूची के सापेक्ष कार्य की प्रगति, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में स्थापना सुविधाओं की समीक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आंकड़ेवार समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने प्रेरणा मिशन/निपुण भारत के अंतर्गत सम्मिलित/कराए जाने वाले सभी कार्यों/अवस्थापना सुविधाओं को आवश्यकतानुसार विभागीय समन्वयता के साथ कराए जाने के निर्देश दिए तथा कहा कि इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए की सरकार की मंशा के अनुरूप कार्यक्रमों का क्रियान्वयन विद्यालय स्तर पर हो रहा है अथवा नहीं, उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर अनियमितता अथवा लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिरुद्ध कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सुरेश चंद्र केसरवानी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चंद्रशेखर यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी पीके यादव, जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ0 श्वेता त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी अरुण कुमार पांडेय, प्राचार्य डायट ओंकार नाथ मिश्र, डीसी निर्माण एच एन त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *