बस्ती। संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मण्डल ओम प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में स्काउट गाइड समिति बस्ती मण्डल की समीक्षा बैठक एवं संगोष्ठी मंगलवार को 11 बजे से स्काउट भवन सभागार में होनी है, तीनो जनपदों बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर के डायट प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ साथ जिला स्काउट मास्टर, जिला गाइड कैप्टन, जिला प्रशिक्षण आयुक्त, जिला संगठन आयुक्त आदि की रहेगी सहभागिता, बैठक का संचालन सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर राकेश कुमार सैनी द्वारा किया जाना है, बैठक में गत वर्ष की स्काउटिंग गाइडिंग की गतिविधियों की समीक्षा एवं आगामी वर्ष में आयोजित होने वाले स्काउटिंग गाइडिंग के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत किया जाएगा,यह जानकारी देते हुए जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह ने कहा कि तीनों जनपदों के जिला संस्था के पदाधिकारियों द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत कलश भी प्रदेश मुख्यालय के लिए भेंट किया जायेगा।