रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर
संत कबीर नगर – शासन के निर्देश के क्रम में किसानों के द्वारा प्रयोग होने वाली अनुदानित यूरिया का प्रयोग किसी भी दशा में किसी औद्योगिक उपयोग में न किया जाए। जिलाधिकारी संदीप कुमार के निर्देश के क्रम में उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दूबे एवं जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा की गठित संयुक्त टीम ने औद्योगिक क्षेत्र के कपिला पशु आहार, गोपाल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एवियन पोल्ट्री फीड, अन्नकूट पशु आहार इकाई की जांच की गई। साथ ही कपिला पशु आहार से टेक्निकल ग्रेड यूरिया का एक नमूना ग्रहित किया गया। जांच के समय किसी भी इकाई के द्वारा किसानों की अनुदानित यूरिया का प्रयोग किया जाता पाया नहीं गया। सभी को सुझाव दिया गया कि औद्योगिक यूरिया/ टेक्निकल ग्रेड यूरिया का ही प्रयोग करे।