कुदरहा,बस्ती:२७ अगस्त कलवारी थाना क्षेत्र के सरयू नदी के नौरहनी घाट पर रविवार को संतकबीर नगर जनपद के बूधा कला गांव का 28 वर्षीय युवक नदी में स्नान करते गायब हो गया। साथियों ने डायल 112 व चौकी इंचार्ज कुदरहा और गायघाट को सूचना दिया। मौके पर स्थानीय गोताखोर के साथ पहुंचे और ढूंढने लगे। युवक का पता न चलने पर एनडीआरएफ टीम पहुंची और छानबीन शुरु कर दी।
संतकबीरनगर जनपद के बूधा कला गांव निवासी 28 वर्षीय राजेश पुत्र चौहान, जोगेंद्र व पिंटू बाइक से हर रविवार की तरह इस बार भी सुबह नौ बजे पवित्र सरयू नदी में गोता लगाने आये। तीनों एक साथ नदी में स्नान करने गए। तीनो बाहर भी निकलने लगे। जिसमें पिन्टू व जोगेंद्र स्नान करके बाहर तो निकल गये। लेकिन राजेश पुत्र चौहान नदी में फिर नहाने लगे। कपड़ा बदलने के बाद जब साथियों ने नदी की तरफ देखा तो दोस्त राजेश कही दिखाई नही दिया। सब हतप्रभ रह गये और दहाड़ मारकर रोने लगे। इसके पश्चात दोस्तों ने डायल 112 व चौकी इंचार्ज कुदरहा अरविंद यादव और गायघाट इंचार्ज
सुनील कुमार गौंड स्थानीय को गोताखोर के साथ पहुंचे और ढूंढना शुरू कर दिए। घंटा ढूंढने के बाद जब पता नहीं चला तो एसडीआरएफ की टीम बुलाई गयी। टीम देर शाम तक छानबीन नदी में की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका।
Post Views: 279