शादी का झांसा देकर महिला का करता रहा शारीरिक शोषण, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

 

सिद्धार्थनगर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक विवाहिता को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है।
पीड़िता के अनुसार इजरहवा गांव निवासी अहमद रजा से उसकी जान पहचान थी। इस बीच उसकी शादी करीब तीन वर्ष पूर्व बलरामपुर जिले मे हो गई, लेकिन वह लगातार सम्पर्क में बना रहा । कहा कि उसके पति उसे अपने साथ हैदराबाद लेकर चले गए, लेकिन वह उसके पीछे हैदराबाद पहुंच गया। लगातार उसे शादी का झांसा देकर, साथ जीने मरने का सपना दिखाकर अपने प्यार के जाल मे फंसा लिया। हैदराबाद में उसके रुम पर जाकर मिलने लगा। उसके पति ने उसे उसके साथ देख लिया और नाराज हुआ, नाराजगी तलाक मे बदल गई । जिसके चलते पीड़िता अपने मायके में रहने को मजबूर हुई । वहां भी वह घर मे आने जाने लगा । पीड़िता ने बताया शुक्रवार को घर पर कोई नहीं था।सुनसान देखकर मौके का फायदा उठाकर वह उसके घर मे घुस आया और जबरदस्ती उसके साथ सम्बन्ध बनाए।इस दौरान जब उसने निकाह करने की बात की तो वह भड़क गया, मारपीट कर उसका जेवर भी छीन लिया। इसके बाद उसने शोर मचाया, शोर सुनकर ग्रामीण उसके घर पहुंचते, इस बीच वह मौके से बाहर भाग निकला, जिसे ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा। इसकी सूचना पुलिस को दी।पीड़िता का कहना है कि प्रेमी के झांसे में आकर वह धोखे का शिकार हो गई।प्रेमी शादी करने के वायदों से पीछे हट रहा है। ससुराल पक्ष के लोग भी अब उसे अपने घर नहीं ले जायेंगे । ऐसे में उसकी जिंदगी आरोपी प्रेमी ने बरबाद कर दिया है।
सीओ डुमरियागंज ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।मामले की जांच बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *