बस्ती 27 अगस्त उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के थाना वॉल्टरगंज पुलिस टीम द्वारा इम्तियाज उर्फ बोकर उर्फ अरमान पुत्र मकबुल अहमद निवासी मझौआमीर थाना वाल्टरगंज को आज पचदेवरी रोड पर ईंट भट्ठे के पास से एक अवैध तमंचा वह दो अदद जिंदा कारतूस 312 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष वॉल्टरगंज ने बताया की आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया है।