बस्ती 27 अगस्त दुबौलिया थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग ललहवा चौराहे के पास मोटरसाइकिल सवार छुट्टा जानवर से टकरा कर मोटरसाइकिल सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी बहादुरपुर कलवारी भेजा गया। जहां पर चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अशोकपुर बड़का पुरवा गांव निवासी संदीप पुत्र रंजीत बाइस वर्ष एवं धर्मेंद्र पुत्र मस्तराम बीस वर्ष शनिवार की देर रात कलवारी थाना क्षेत्र से ब्रह्मा भोज से वापस लौट रहे थे।अभी दोनों रामजानकी मार्ग ललहवा चौराहे के पास पहुंचे ही थे। की अचानक छुट्टा जानवर से टकरा गये। जिससे दोनों घायल हो गये। दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। जहां पर चिकित्सक ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। जबकि धर्मेंद्र को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वही छुट्टा जानवर की भी टक्कर के कारण मौत हो गई।