संवाददाता – रवि प्रकाश पाण्डेय
सिद्धार्थनगर – त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली शादी शुदा महिला से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है बताते चलें कि पीड़ित महिला का लगभग 4 साल पूर्व बलरामपुर जनपद में शादी हुआ था। जिस में कुछ अनबन के चलते उसके पति ने महिला को छोड़ दिया था । जिसके चलते लगभग 6 महीने से वह त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने पिता के घर रह रही थी। जिसका पड़ोस के ही एक गांव के लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
प्रेम जब परवान चढ़ता है तो फिर यह आगे पीछे क्या होगा कुछ भी नहीं देखता ठीक यही कहानी सिद्धार्थनगर के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में ऐसी घटना देखने को मिली जिसमें पड़ोस के ही एक प्रेमी ने बगल के गांव के रहने वाली एक शादी शुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था ।
जिसके चलते आए दिन दोनों में बातचीत का सिलसिला भी चल रहा था ।
वहीं पीड़ित महिला ने बताया की उसकी और उक्त लड़के की कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था । जिसमें शादी का झांसा देकर लड़का उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध भी बना रहा था । वही 26 तारीख को उसके घर में कोई नहीं था । सुनसान जानकर पड़ोस के गांव से लड़का चलकर मेरे घर पहुंचा और शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रयास करने लगा इसको लेकर जब मैने माना किया तो उसने जबरदस्ती मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया। पीड़िता ने कहा जब हमने कहा कि अब जब तक मेरे साथ निकाह नही करोगे तब तक आगे शारीरिक संबंध बनाने को नही मिलेगा । जिसके चलते लड़के ने नाराज होकर उसके साथ मारपीट की और उसने जो जेवर पहन रखा था उसको छीनकर वह भागने लगा। जब मैंने शोर मचाया तब गांव के लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने ले जाकर पूछताछ की । जिसमें पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है । इस संबंध में त्रिलोकपुर पुलिस ने धारा 354 और 452 में अभियोग दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।