पंकज त्रिपाठी की कामयाबी उनकी असाधारड प्रतिभा का परिणाम

अनुराग लक्ष्य, 27 अगस्त ।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,,
मुंबई संवाददाता।
कहते हैं कि कुदरत जब किसी पर मेहरबान होती है तो सारी कायनात भी मिलकर उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। यह बात पूरी तरह चरितार्थ होती है आज के सफल अभिनेता पंकज त्रिपाठी पर जो अपनी असाधारण प्रतिभा के बल पर आज एक सफल अभिनेता की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं।
पंकज को देखने के बाद बर्बस ही अनुपम खेर, अमरीश पुरी, नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, और नवाजुद्दीन जैसे परिपक्व कलाकारों की याद आ जाती है।
हालिया रिलीज ओ एम जी 2 की सफलता तो यही सिद्ध करती है जिसने अपनी कामयाबी का परचम लहराते हुए सौ करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म इंडस्ट्री में तकरीबन बीस वर्षों से काम कर रहे पंकज त्रिपाठी सह अभिनेता के साथ ही लीड रोल निभाकर अपने आपको एक सफल अभिनेता सिद्ध कर के अपनी एक अलग छवि के साथ अवतरित हुए।
ओ एम जी टू ने यह सिद्ध कर दिया कि जब वो केंद्रीय भूमिका में हों तो दर्शक उन्हें और भी चाव से देखना पसंद करेंगे।
फिल्म के 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाने पर पंकज त्रिपाठी भी अब उन विशेष अभिनेताओं में शामिल हो गए हैं, जिनकी आज फिल्म इंडस्ट्री में तूती बोलती है। उनकी इस सफलता की चारों तरफ चर्च हो रही है जो आने वाले समय में पंकज त्रिपाठी को एक बड़ा istaardam के साथ एक सफल और टिकाऊ अभिनेता के रूप में स्थापित कर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *