संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
बिहार/प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जिले के बिहार ब्लॉक के बरबसपुर गाँव में होने वाले उपचुनाव के लिए बिके नामांकन पत्रों में से मंगलवार को कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उपचुनाव आने वाली छह सितम्बर को होना है,और रिजल्ट आठ सितम्बर को आएगा। वही चुनाव अधिकारी आशुतोष सारश्वत ने बताया कि आज इंद्ररमणसिंह,विकास कुमार,कृष्णेन्द्रप्रताप,ज्ञानचंद,रेखादेवी,अरूणकुमारसिंह,अशोक उर्फ गुलाबसिंह व ओमप्रकाश ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।