ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से पीड़िता को मिले 55000 रु

प्रतापगढ़ ।22 अगस्त ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से मानधाता ब्लॉक के अहिना ग्राम की निवासी ममता मिश्रा की दोनों किडनी खराब हो चुकी है उनका इलाज अनुराग किडनी केयर प्रयागराज मे चल रहा है । संगठन के पदाधिकारियों ने अनुराग किडनी केयर प्रयागराज पहुंच कर पीड़िता के पति को 55000 रूपए की आर्थिक सहायता सौपी । इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने कहा कि बूंद बूंद से घड़ा भरता है और ऐसे में समाज के लोगों के सहयोग से एकत्रित धनराशि के माध्यम से सभी में एकात्मता की भावना का संचार होता है । नगर उपाध्यक्ष पंडित रमा पति मिश्र ने कहा कि अब यह ब्लॉक के लोगो की जिम्मेदारी है कि आगे के लिए इस तरह के मामलों में आपसी सूझ बूझ बढाते हुए स्वयं सहायता देने का काम करें ।पीड़िता के पति ने सभी के सहयोग के लिए आभार जताया । संचालन ब्रह्मदेव जागरण मंच युवजन मंडल अध्यक्ष पंडित रत्नेश शुक्ला एडवोकेट हाईकोर्ट इलाहाबाद ने किया । इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष मांधाता पंडित प्रभाकर पाण्डेय महामंत्री पंडित राज कुमार मिश्र एडवोकेट ब्लॉक उपाध्यक्ष बाबा बेलखरनाथ धाम पंडित कृष्ण नारायण दुबे व प्रदेश प्रवक्ता पंडित जय प्रकाश मिश्र एडवोकेट रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *