देवरिया 22 अगस्त देवरिया जिले के भभऔलई गांव रुद्रपुर कोतवाली में नाग पंचमी के अवसर पर तीन स्थानों पर तालाब और नदी में स्नान करने गए चार किशोर की डूब कर मौत हो गई है उनकी मौत से पूरे गांव में सन्नाटा फैला हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भरौली निवासी नंदेश्वर 12 वर्ष पुत्र जितेंद्र निशाद, शिवा 10 वर्ष पुत्र रमेश निषाद, विपिन 10 वर्ष पुत्र राम समुझ, भोला 8 वर्ष पुत्र शेषनाथ ,और विशाल 10 वर्ष पुत्र परमहंस ,नाग पंचमी के अवसर पर कबड्डी खेलने के बाद कुरना नदी पर स्नान करने लगे इसी बीच चार गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे विशाल ने विपिन और भोले को बचा लिया लेकिन नंदेश्वर और शिवा डूब गए आसपास के गांव में तलाश शुरू हुई बहुत कोशिश करने के बाद इन दोनों शॉन को अमृत अवस्था में निकल गया प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दोनों किशोर की डूबने से मौत हो गई।
दूसरी ओर महुआडीह थाना क्षेत्र के देवरिया नकछेद गांव में दिनेश सिंह पूर्व प्रधान का इकलौता बेटा शशी सिंह 14 वर्ष अपने साथियों के साथ तालाब में नहाने चला गया था कि गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया और उसकी मौत हो गई यह बच्चा कक्षा आठ का छात्र था ।